Chhattisgarh

Apr 26 2024, 12:15

बाबा साहब को अपमानित करने वाली कांग्रेस के मुंह से संविधान की बाते शोभा नहीं देती : शिवरतन शर्मा

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाले और संविधान में करीब 80 बार संशोधन करने वाली कांग्रेस को अब संविधान को लेकर चिंता हो रही है. अब भाजपा पर संविधान बदल देने का आरोप लगा रही है. बाबा साहब को अपमानित करने वाली कांग्रेस के मुंह से संविधान की बाते शोभा नहीं देती. 

शिवरतन शर्मा ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को चुनाव में पराजित करने स्वयं पं. जवाहर लाल नेहरू आमसभा चुनाव करने गए थे. कांग्रेसी लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. देश में आपातकाल लगाने का काम कांग्रेस ने किया. इसके साथ-साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन काल में एक व्यक्ति थाने में खड़े होकर बोलता है कि धर्मांतरण करना हमारा मूलभूत अधिकार है और अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए संविधान को जलाने की तो हम संविधान को भी जला देंगे और उस पर कांग्रेस की सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. ये संविधान बदलने की बात करते हैं. सर्वाधिक संविधान बदलने का काम कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान की शपथ लेकर दूसरी बार चुनकर आए तो सबसे पहले संविधान की पुस्तक के सामने अपना माथा टेका. भाजपा संविधान की रक्षा करने संकल्पित है. लोकतंत्र की रक्षा करने संकल्पित है.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि जब संविधान बन रहा था तब उस समय यह तय किया गया था कि आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासियों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की. बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की. कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया. इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही और ये भी कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए. 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया. 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे. देश के संविधान में करीब 80 बार संशोधन करने वाली कांग्रेस अब देश के PM नरेन्द्र मोदी पर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर देश का संविधान बदलने की बात कहते देश की जनता को गुमराह कर रही है.

शिवरतन शर्मा ने बताया कि कई साल पहले कांग्रेस ने कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू किया था. जब BJP की सरकार आई तो उसने संविधान और बाबा साहेब की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने जो निर्णय लिया था, उसे उखाड़ फेंका. दलितों, आदिवासियों का आरक्षण वापस किया. कर्नाटक की सरकार ने मुस्लिम समुदाय की जातियों को ओबीसी बना दिया. ऐसा कर कांग्रेस ने सामाजिक न्याय, भारत के सेक्यूलरजियम की हत्या की.

Chhattisgarh

Apr 26 2024, 11:49

CBI करेगी CGPSC परीक्षा 2021 की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की जांच, केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

रायपुर- सीजी पीएससी 2021 में हुई अनियमितता की जांच सीबीआई करेगी. केन्द्र सरकार ने इस मामले में गुरुवार को विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान यह मामला राज्य में काफी गरमाया हुआ था. पीएससी परीक्षा 2021 में की हुई अनियमितता को लेकर राज्य के युवाओं में बेहद आक्रोश था और इसको लेकर युवा सड़कों पर उतर आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के दौरान युवाओं के आक्रोश को देखते हुए इस मामले की जांच कराने और दोषी लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गारंटी दी थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य के युवाओं से की गई यह गारंटी भी अब सीबीआई के सुपुर्द होते ही पूरी हो गई है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में नवगठित सरकार ने भी पीएससी परीक्षा में हुई गड़बड़ी और युवाओं की शिकायत के मद्देनजर 3 जनवरी 2024 कैबिनेट बैठक में इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का निर्णय लिया था. राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद केन्द्र सरकार ने जांच के लिए अधिसूचना जारी कर यह मामला अब सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है. यहां यह उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2021 में राज्य के 12 विभागों के लिए 170 पदों पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी की गई थी. चयन सूची जारी होते ही प्रतिभागी युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा था. युवाओं ने चयन प्रक्रिया में भाई-भतीजावाद और गड़बड़ी को लेकर कई शिकायतें की और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. एंटीकरप्शन ब्यूरो/आर्थिक अपराध ब्यूरो ने भी इस मामले में अपराध दर्ज किया था.

गौरतलब है कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा राज्य में घटित होने वाले गंभीर से गंभीर अपराधों की जांच-पड़ताल सीबीआई से कराने को लेकर किनारा कर लिया गया था. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान घटित कई मामलों में सीबीआई से जांच कराने की मांग को न सिर्फ सिरे से खारिज कर दिया गया था, बल्कि राज्य में सीबीआई को आने को लेकर ही रोक लगा दी थी. केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार होने से गंभीर प्रकृति के अपराधों की जांच-पड़ताल सीबीआई से कराने का रास्ता खुल गया है. बिरनपुर हत्याकांड की भी जांच सीबीआई से कराने का निर्णय विष्णु देव सरकार ने लिया है. शीघ्र ही यह मामला भी सीबीआई के जिम्मे होगा.

केन्द्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम की धाराओं में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपराध संख्या 28/2024 से संबंधित मामलों की खोज और जांच करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान के सदस्यों की शक्तियों और अधिकार क्षेत्र का विस्तार किया है. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार गृह विभाग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 की अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने के संबंध में अधिसूचना 16 फरवरी 2024 एवं संशोधित अधिसूचना दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जारी की थी.

राज्य सेवा परीक्षा, 2021 की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायतें, आईपीसी की धारा 420, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/7-ए और 12 के तहत पुलिस स्टेशन-अर्जुंदा, जिला-बालोद में दर्ज की गईं थी. (यथा संशोधित 2018) और आईपीसी की धारा 120 बी, 420 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7/7-ए और 12 के तहत जिला-रायपुर के एसीबी/ईओडब्ल्यू पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 05/2024 दर्ज किया गया है. (2018 में यथा संशोधित) और ऐसे अपराध (अपराधों) के संबंध में और/या उसी लेनदेन के दौरान किए गए या समान तथ्यों से उत्पन्न किसी अन्य अपराध के लिए कोई भी प्रयास, उकसावे और/या साजिश शामिल हैं.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:45

PCC चीफ दीपक बैज का भाजपा सरकार पर प्रहार, कहा – मोदी और साय सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेसी की लहर, हर चीजों में सांय-सांय कर रहे कटौती

बिलासपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राहुल गांधी के सकरी स्थित प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में बैज ने राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, 4 महीने की सरकार से सरकार संभल नहीं रही और सरकार चल नहीं रही है. छत्तीसगढ़ में सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चल रही है इसलिए छत्तीसगढ़ में बिजली, राशन, बेरोजगारी, भत्ता समेत हर चीजों में सांय-सांय कटौती चल रही है. लिहाजा राज्य सरकार का कटौती में कोई नियंत्रण नहीं है.

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, देश और छत्तीसगढ़ में मोदी सरकार और चार महीने की साय सरकार के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकंबेसी की लहर है. पूरे छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीट जीतने का दावा भी किया.

मोदी सरकार को ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं : बैज

दीपक बैज ने कहा, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस मोदी सरकार की वादाखिलाफी और झूठे वादे को मुद्दा बनाएगी. महंगाई, बेरोजगारी, काला धन, किसानों के समृद्धि और ट्रेनों का मुद्दा है. पूरे भारत देश के यात्री ट्रेनों की समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन केंद्र और भाजपा सरकार को गरीब और ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, लेकिन इन मुद्दों पर कोई जिक्र तक नहीं किया.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:44

साधराम हत्याकांड की NIA जांच के लिए साय सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव को भेजा पत्र

रायपुर- कबीरधाम जिले में हुए साधराम हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने साय सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव को आग्रह पत्र भेजा है. बता दें कि साधराम यादव हत्याकांड से आक्रोशित परिजनों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी. इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम साय ने एनआईए से जांच कराने का आश्वासन दिया था. सीएम साय ने 28 फरवरी को एनआईए से जांच कराने का एलान भी किया था.

जानिए पूरा मामला

21 जनवरी की सुबह कबीरधाम जिले के लालपुर कला में साधराम यादव का शव बरामद हुआ था. साधराम का गला रेतकर हत्या की गई थी. इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने अयाज़ खान, इदरिस खान, सोफियान क़ुरैशी, अब्दुल मेहताब खान, शेख रफ़ीक और एक नाबालिग को गिरफ़्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों के मोबाइल से कश्मीर से जुड़े संदिग्ध नंबर बरामद हुए. पुलिस ने विवेचना में यह पाया कि आरोपियों की आवाजाही कश्मीर में भी थी.

20-21 अप्रैल की दरमियानी हुई हत्या के मामले में कबीरधाम पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल तथा अन्य अभिलेखों की जांच के बाद इस मामले की पृष्ठभूमि में कथित आतंकी और अतिवादी मुस्लिम संगठनों की संलिप्तता को देखते हुए इस मामले में 17 फ़रवरी को यूएपीए की धारा 16 जोड़ दी. इससे साफ हो गया था कि इस मामले की एनआईए जांच करेगी.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:39

मतदान के लिए विशेष पहल : वोटिंग के बाद एक हफ्ते तक टॉकीज में मूवी देखने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से कलेक्टर ने सहयोग की अपील की है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में आप सहयोग करें और अपने दुकानों-प्रतिस्ठानों में कार्यरत कर्मियों को वोट डालने के लिए समय दें. उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई को मतदान होगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. इस अवधि में अपने कर्मचारियों को 1 घंटे के लिए समय दें अथवा शिफ्टों में कार्य लें. इसके साथ ही अपने परिवार और आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें.

बैठक में चेंबर आफ कॉमर्स जीपीएम के अध्यक्ष मनीष केशरी और रानी दुर्गावती औद्योगिक संघ अंजनी के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष छूट देने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो मतदाता पहले नंबर पर वोट डालेंगे उन्हें गिफ्ट देंगे और मतदान के बाद उंगली में अमिट स्याही का निशान दिखाने पर सामानों की खरीदी में 10 प्रतिशत और टॉकिजों में फिल्म देखने वालों को एक सप्ताह तक 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी और सहायक रिटर्निंग आफिसर अमित बेक सहित चेंबर आफ कॉमर्स के पवन सुल्तानिया, नीरज जैन, संजय गुप्ता, अजय गोयल, विद्याचरण अग्रवाल, जयप्रकाश शिवदास, महेश साहू, पुलकित सुल्तानिया, धर्मेश जैन, अंशु अग्रवाल उपस्थित थे.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:38

गृह मंत्री अमित शाह की कल बेमेतरा में सभा, जानिए मिनट-टू-मिनट का कार्यक्रम…

रायपुर-  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को एक तरफ प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों में जहां वोट डाले जाएंगे, वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बेमेतरा जिला मुख्यालय के बेसिक स्कूल ग्राउंड में होने वाली सभा में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे.

तय कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15:50 बजे रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से हेलीकाप्टर के जरिए बेमेतरा पहुंचेंगे. 17:30 बजे सभा के समाप्त होने के बाद हेलीकाप्टर से वापस रायपुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे. रायपुर हवाई अड्डे से 18:00 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. डेढ़ घंटे के सफर के बाद गृह मंत्री नई दिल्ली पहुंचेंगे.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:38

किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रामविलास साहू ने दिया इस्तीफा, कहा- मूल उद्देश्यों से भटक गई है पार्टी

रायपुर- छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा. 

लेटर में रामविलास साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मूल उद्देश्यों से भटक गई है. हिन्दू विरोधी निर्णय पार्टी में लिए जा रहे हैं. पदाधिकारियों की उपेक्षा की जा रही है. इन सारी बातों के कारण मैंने किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया हैं.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:37

*भाठागांव बस स्टैंड से दौड़ेगी 21 ई-बसें जल्द, अब पासपोर्ट की तर्ज पर बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

रायपुर- परिवहन सचिव एस. प्रकाश और अपर परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने आज भाठागांव अंतर्राज्जीय बस स्टैंड का निरीक्षण किया। बस स्टैंड से 21 ई-बसों का संचालन किया जाएगा। जिसके लिए ढ़ाई एकड़ जमीन का चिंहाकन किया गया है। उक्त जमीन का परिवहन सचिव व अपर परिवहन आयुक्त ने अवलोकन किया और नगर निगम व विद्युत विभाग को मूलभूत अधोसंरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन सचिव व अपर परिवहन आयुक्त ने पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर का निरीक्षण किया। पंडरी के ड्राइविंग लाइसेंस सेंटर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। आम नागरिकों से लाइसेंस बनाने के प्रक्रिया के बारे में बातचीत की। प्रक्रिया पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस प्रशिक्षण कार्य को देखा। इसके साथ ही सिटी सेंटर के केंद्र का निरीक्षण कर लाइसेंस मुद्रण कार्य की जानकारी ली। अब ड्राइविंग लाइसेंस भी पासपोर्ट की तर्ज बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सिंगल विंडो के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा। इस अवसर पर उप परिवहन आयुक्त मनोज धुव रायपुर आरटीओ आशीष देवांगन, व एआरटीओ प्रतीक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:36

राज्यसभा सांसद के तौर पर राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने ली शपथ, आदिवासियों को मुख्यधारा में लाने की कही बात

रायगढ़- छत्तीसगढ़ में चल रहे लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बीच राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में शपथ ग्रहण किया. राज्यसभा के सभापति व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के अगले ही दिन शुक्रवार से सांसद फिर से प्रदेश में लोकसभा चुनाव की प्रचार की बागडोर संभाल लेंगे. 

विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी ने सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को पूरे प्रदेश में स्टार प्रचार बनाया है, साथ ही राज परिवारों को साधने की ज़िम्मेदारी सौंपी है. अपने प्रवास के दौरान राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को पार्टी कैडर को मजबूत करने के लिए नुक्कड़ सभा, बैठक, आमसभा करने की जिम्मेदारी दी है. बीते 1 महीने से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह सरगुजा से लेकर बस्तर तक लगातार भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं, साथ ही वह प्रत्याशियों के साथ दुर्गम क्षेत्रों में भी जा रहे हैं.

शपथ ग्रहण के बाद राजा देवेंद्र ने कहा कि वे शिक्षा के आधुनिकीकरण पर पूरा फोकस करेंगे. आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों के बच्चों के लिए पढ़ाई के अनुरूप माहौल बनाने और उन्हें हर सुविधा देने को कोशिश रहेगी उच्च शिक्षा के लिए और पीएससी यूपीएससी के लिए भी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास करेंगे. नवीन स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था करने के लिए वह प्रतिबद्ध रहेंगे. साथ ही अपने क्षेत्र में पर्यटन का विकास कर आमदनी के नए स्त्रोतों का सृजन करेंगे. अतुलनीय छत्तीसगढ़ में असीम पर्यटन है, इसे आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी मैं लेता हूं.

रेल रूट के विस्तार के लिए करुंगा काम

सांसद राजा देवेंद्र ने कहा कि रायगढ़ – रांची रेलवे का विस्तार के लिए मैं पहल करूंगा. मोदी सरकार भारतीय रेल में अकल्पनीय परिवर्तन कर रही है, जिसका फायदा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा. इन जगहों पर जहां सड़कें नही है, वहां सड़कों का विस्तार हो. आदिवासियों का विकास मेरी प्राथमिकता होगी. छत्तीसगढ़ में हर युवा को रोजगार और स्व-रोजगार की उपलब्धता हो, ऐसी मेरी कोशिश रहेगी. मैं उच्च शिक्षा की समुचित व्यवस्था के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा. मेरी कोशिश रहेगी कि ऐसी व्यवस्था बने, जिससे सरकारी संस्थानों का बेहतर संचालन संभव हो सके.

केंद्र में तीसरी बार आएगी भाजपा सरकार

सांसद देवेंद्र कहते हैं महतारी हो या किसान, बुजुर्ग हो या जवान, सेठ या फिर किसान भाजपा ने प्रदेश में सरकार में आते ही सभी से किया वादा लगभग पूरा किया. प्रदेश में हम 5 साल के विपक्ष में रहे पर अनुशासन बना रहा. विश्व की सबसे बड़ी और अनुशासित राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी है. हमारे यहां हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है. इसी कारण भाजपा का लगातार विस्तार हो रहा है और आमजन भी हमारी विचारधारा और लक्ष्य से जुड़ते जा रहे हैं. तीसरी बार भी केंद्र में भाजपा सरकार आएगी.

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 21:35

पप्पू ढिल्लन अब EOW की रिमांड में, एपी त्रिपाठी की भी रिमांड बढ़ी

रायपुर- ईओडब्लू सी टीम दुर्ग भिलाई शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह (पप्पू) ढिल्लन को कोर्ट 2 मई तक रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया है। पप्पू को एसीबी ने कल ही कोच्चि से हिरासत में लेकर आज रायपुर पहुंची और कोर्ट में पेश किया।

पिछले दिनों एसीबी ईओडब्लू की छापेमारी के दौरान वह घर पर नहीं मिला था। पप्पू को कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के करीबियों में गिना जाता है। इस बीच इसी घोटाले में बिहार से गिरफ्तार एपी त्रिपाठी को भी आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 6 दिनों की उसकी ऱिमांड आज खत्म होने के बाद पेश किया था।। कोर्ट ने उसे 9 मई तक तक रिमांड दिया है।

बता दें कि इससे पहले EOW ने शराब घोटाले मामले में कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को हिरासत में लेकर पुछताछ हो चुकी है वही दोनों को 2 मई तक ज्यूडिशल कस्टडी में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद किया गया है।